पलवल : (zeeharyana.com/Sunita Sharma) उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि खरीद एजेंसियों व मिलर्स द्वारा सभी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से खरीदा जा रहा है। अत: जिला के सभी किसान अपनी फसल को निर्धारित शैड्यूल के अनुसार मंडियों व खरीद केंद्रों में सुखाकर लाएं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की पांच मण्डियों में कुल 1 लाख 82 हजार 8 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें मिलर्स व डीलर्स द्वारा 78 हजार 689 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 23 हजार 150 एमटी, एफसीआई द्वारा 10 हजार 118 एमटी, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 32 हजार 578 एमटी व हफैड द्वारा 37 हजार 473 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
इसी प्रकार जिला में 21 हजार 519 मीट्रिक टन बाजरे की फसल की भी खरीद की गई, जिसमें हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 16 हजार 539 एमटी बाजरे की खरीद की गई, जिसमें पलवल मंडी में 5 हजार 705 मीट्रिक टन तथा हथीन मंडी में 8 हजार 556 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र खाम्बी में 2 हजार 278 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद शामिल है। इसी प्रकार होडल मंडी में हैफेड की ओर से 4 हजार 980 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी मंडियों में कुल खरीदे गए 1 लाख 82 हजार 8 मीट्रिक टन धान की खरीद में धान की किस्म-1509 की खरीद 62 हजार 990 एमटी, ग्रेड-ए 1 लाख 4 हजार 34 एमटी, बासमती 10 हजार 580 एमटी व सरबती 4हजार 404 एमटी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पलवल मंडी में कुल 42 हजार 641 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 30 हजार 504 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए 1 हजार 251 मीट्रिक टन तथा सरबती 729 मीट्रिक टन तथा बासमती 10 हजार 157 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 41 हजार 428 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 890 मीट्रिक टन तथा हैफेड ने 323 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि होडल मंडी में कुल 1 लाख 7 हजार 849 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 20 हजार 299 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए की 83 हजार 540 मीट्रिक टन, बासमती की 423 मीट्रिक टन, सरबती की 3 हजार 587 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 24 हजार 986 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 20 हजार 347 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 33 हजार 880 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 28 हजार 636 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
हथीन मंडी में कुल 5 हजार 560 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म 1509 की 2 हजार 290 एमटी तथा ग्रेड-ए की 3 हजार 270 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 2 हजार 290 एमटी तथा हैफेड द्वारा 3 हजार 270 एमटी धान की खरीद की गई है।
खाम्बी मंडी में कुल 7 हजार 502 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म ग्रेड-ए की की 7 हजार 502 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में एफसीआई द्वारा 3 हजार 560 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 3 हजार 942 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि हसनपुर मंडी में कुल 18 हजार 456 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसमें धान की किस्म-1509 की 9 हजार 897 एमटी, ग्रेड-ए की 8हजार 471 मीट्रिक टन, सरबती की 88 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 9 हजार 985 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 हजार 803 मीट्रिक टन तथा एफसीआई की ओर से 5 हजार 668 एमटी धान खरीदा गया। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि मंडियों में धान, बाजरा सहित अन्य फसलों की खरीद प्रणाली को सरकार की ओर से काफी सरल बनाया गया है ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।