zeeharyana.com/Surender Baisla : फरीदाबाद के एन आई टी एक नम्बर में सीमा त्रिखा, सुमन बाला हाय हाय के नारे लगाए गए। सीमा त्रिखा और सुमन बाला केबल ऑपरेटर जिसका दो दिन पहले अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी उसके परिजनों को हानुभूति देने गयी। प्रशाशन के ढुलमुल रवैये के कारण आज सीमा त्रिखा और सुमनबाला को लोगो के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगो को उग्र होते देख दबे पाँव निकलने में ही भलाई समझी। सैंकड़ो की संख्या में लोगो ने सीमा त्रिखा और सुमन बाला के विरोध में नारे लगाए और अपना विरोध प्रकट किया। लोगो का आरोप है प्रशाशन और शाशन दोनों ही अपनी लापरवाही के लिए जिम्मेवार है।
सीमा त्रिखा, सुमन बाला हाय हाय के नारो से गूंजा एन आई टी एक नम्बर

Tags