zeeharyana.com/ Narender Sharma
बल्लबगढ़ : फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में के दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों पर एक और बदनुमा दाग लगा दिया। अभिवावको का कहना है कि वो अपने बच्चे को दसवीं कक्षा के बाद अच्छी शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल में पढ़ना चाहते है और स्कूल प्रभंधन उनसे जबरदस्ती ग्यारह हजार का एड्मिसन के नाम पर अवैध वसूली करना चाह रहा है। अभिवावको के चेहरे पर मायूसी और लाचारी साफ़ साफ़ दिखाई दे रही थी और अपने बच्चो के भविष्य के लिए वो हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहे थे। हमसे भी उन्होंने हाथ जोड़ कर निवेदन किया की कहीं भी उनका नाम न छापा जाए नहीं तो स्कूल प्रबंधन उनके बच्चो का साल खराब कर देगा और जो प्रैक्टिकल के नंबर है उनको काट देगा। एक अभिवक के पिता ने बताया की मनोहर लाल खट्टार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान पर जम कर कालिख पॉट रहे है। ये सर्वास्वा है खुली धमकी दी जा रही है कि या तो पैसे जमा करवाओ या आपके बच्चे के जो बीस नंबर स्कूल के हाथ में है उनमे से 10 से अधिक नहीं देंगे। इसकी धमकी से सहमे करीब 35 अभिवावको ने अपने बच्चे के भविष्य को लेकर 11 -11 हजार जमा करवा दिए है। अब देखना ये है की दिल्ली पब्लिक स्कूल की सोसाइटी , डिस्टिक एडुकेशन अफसर और CBSC का क्या रुख रहता है।
इस सन्दर्भ में जब हमने स्कूल का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल आरती अनिल लवाण के कॉल बैक करवाकर बात करवाने की कहीं , जिसके बाद कोई कॉल नहीं आया
इस सन्दर्भ में जब डिस्टिक एजुकेशन ऑफिसर सतेंदर कौर जी से बात हुयी तो उन्होंने बताया की अभी उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है , अगर कोई भी अभिवावक उनको शिकायत देता है तो वो दोषी के खिलाफ जरूर कार्यवाही करेंगे।