बल्लभगढ :- (zeeharya.com/Sunita Sharma) बल्लभगढ में अभी तक धान की खरीद 21 हजार 722 किविंटल ज्यादा आंकी गई है जबकि कपास की खरीद 7 हजार 673 ज्यादा हुई है वहीं बाजरे की खरीद पिछले साल के हिसाब से कम हुई है । खास बात तो यह कि बाजरे की खरीद के लिए करीब 150 किसान परेशान है किसानों ने बताया कि पटवारियों की कमी के चलते ये किसान परेशान है जब यह मामला जिला उपायुक्त अतुल कुमार के सामने आया तो प्रशासन हरकत गाया मौके पर पहुंचकर बल्लभगढ़ के नायब तहसीलदार कन्हैयालाल ने किसानों को समझाया और कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा ।वही मंडी सेक्रेटरी ऋषि कुमार का कहना है कि यह कमी पटवारियों द्वारा किसानों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन न करने के कारण आई है, जो कि अब जल्द ही दूर हो जाएगी ।उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार धान की फसल मंडी में ज्यादा आई है और कपास की फसल में भी पिछले साल की अपेक्षा अभी तक बढ़ोतरी हुई है।
वहीं बाजरा अभी कम मात्रा में आया है उन्होंने बताया कि किसानों का ऑनलाइन रिकॉर्ड होने के बाद ही टोकन जारी होगा और किसानों के बाजरे की फसल खरीदी जाएगी।
मंडी सेक्रेटरी ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान कर लिया गया है जल्द ही किसानों के बाजरे की खरीद शुरू हो जाएगी आज बल्लभगढ़ के तहसीलदार सुशील कुमार और नायब तहसीलदार कन्हैयालाल ने मौके का मुआयना किया और समस्या का समाधान किया है किसानों का बाजरे अब जल्द खरीदा जाएगा।