zeeharyana.com/Narender Sharma : चंडीगड़ रीजन के प्रधान के सी जैन ने कहा की जिन लोगो ने अपने काले धन को सफ़ेद करने के लिए जो भी अलग अलग रास्ते इस्तेमाल किये है उन् सबकी जानकारी इनकम टेक्स विभाग को है। ऐसे लोगो के पास प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अपनी अघोषित आय को घोषित करने का आखिरी अवसर है। 31 मार्च तक अपना निर्धारित कर चूका कर अपना पैसा बचा सकते है। इसके बाद आयकर विभाग उन् लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।
फरीदाबाद चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आशीष जैन ने बताया कि उद्योग जगत को काम करने का अच्छा वातावरण मिल रहा है और देश भविष्य के लिए ये सकारात्मक कार्य है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब पहले से ज्यादा फ्रेंडली और रेस्पेक्टिव हो गया है इससे डिपार्टमेंट के कार्य में पारदर्शिता आएगी।
FCCI द्वारा आयोजित मीटिंग में चंडीगड़ रीजन के प्रधान के सी जैन ने कहा कि काला धन रखने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही।

Tags