zeeharyana.com/faridabad फरीदाबाद के मिर्जापुर ग्राउंड में एस आर एस रेजीडेंसी इलेवन और जेके लक्ष्मी सीमेंट के बीच हुए कांटे के मुकाबले में जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 15 रनों से अपनी जीत अर्चित की। एक समय था जब एस आर एस रेजीडेंसी इलेवन को 24 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे और उसके पांच विकेट हाथ में थे लेकिन वीरेंद्र तंवर की धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम धराशाही हो गई। उन्होंने 2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके.
इससे पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमे संदीप राणा ने 27 और सनी ने 25 , अनिल ने 23 , सुनील ने 21 रनों का योगदान दिया। एस आर एस रेजीडेंसी इलेवन तरुण गुलाटी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
जिसका पीछा करते हुए एस आर एस रेजीडेंसी इलेवन की पूरी टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसमे तरुण यादव ने सर्वाधिक 44 , रजत ने 22 और मोहित ने 18 रनों का योगदान दिया पर अपनी टीम को जीत न दिल सके। वीरेंद्र तंवर ने 2 रन देकर 4 विकेट झटके।
वीरेंद्र तंवर की धारदार गेंदबाजी से जेके लक्ष्मी सीमेंट ने दर्ज की जीत

Tags